Barabanki News: यहां लगा है गंदगी का अबार, इस गांव में सफाई कर्मियों दिखे नदारत
बाराबंकी के हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायत मौथरी में सफाई कर्मियों की लगातार गैरहाजिरी के कारण गांव व प्राथमिक विद्यालय में गंदगी का अंबार लग गया है। गांव की गलियों में कूड़ा-करकट जमा होने से नालियां पूरी तरह से चोक हो चुकी हैं, जिससे जलभराव की समस्या भी विकराल रूप धारण कर चुकी है।