

बाराबंकी में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के प्रयासों के बीच एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। मामले की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
बाराबंकी में 3 तस्कर गिरफ्तार ( सोर्स - रिपोर्टर )
बाराबंकी: जनपद बाराबंकी में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के प्रयासों के बीच एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। एएनटीएफ की टीम ने तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 26 ग्राम स्मैक हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ 5 लाख रुपए आंकी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर स्थित हैदरगढ़ अंडरपास के नीचे संदिग्ध हालत में तीन मोटरसाइकिल सवारों को रोका गया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से भारी मात्रा में अवैध स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान बदरुद्दीन उर्फ शादाब, मोहम्मद जैद (दोनों निवासी जैदपुर, बाराबंकी) और बबलू (निवासी बदोसराय, बाराबंकी) के रूप में हुई है। पूछताछ में बदरुद्दीन ने कबूला कि बरामद मादक पदार्थ उसी का है और वह इसे बबलू को सौंपने आया था। बबलू ने आगे बताया कि वह यह स्मैक नेपाल के एक ग्राहक को बहराइच में देने जा रहा था।
तीनों आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि वे तस्करी का यह काम आर्थिक तंगी और जल्दी पैसा कमाने के लालच में कर रहे थे। एएनटीएफ की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह के पीछे और भी कई लोग सक्रिय हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी और जांच जारी है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और नगद रुपये भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन के नेतृत्व में की गई, जिसमें उप निरीक्षक अरविंद, कुलदीप, पुरुषोत्तम, करुणेश, हेड कांस्टेबल आदिल, वेद प्रकाश, सुनील और मकसूद शामिल रहे।
एएनटीएफ की इस सफलता को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचा जाएगा।