Barabanki News: शहर में एएनटीएफ की दबिश, कार्रवाई के दौरान तीन को किया गया गिरफ्तार

बाराबंकी जनपद में पुलिस की धर पकड़ के बावजूद मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जिसके चलते ही पुलिस लगातार एक्शन मोड़ में है। बाराबंकी जनपद में पुलिस की धर पकड़ के बावजूद मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पुलिस या नारकोटिक्स विभाग द्वारा तस्कर मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किए जाते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इसी कड़ी में मादक पदार्थ और तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम टीम ए एन टी एफ ने तीन शातिर मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तार कर उनके पास से 2 करोड़ 5 लाख रुपए की कीमत की अवैध स्मैक हेरोइन बरामद की है।

1 किलो 26 ग्राम अवैध स्मैक हेरोइन बरामद

ए एन टी एफ प्रभारी अयनिद्दीन ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तस्करों की धर पकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी के अंतर्गत अयोध्या लखनऊ हाईवे पर हैदरगढ़ जाने वाली अंडरपास के नीचे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रोका गया। चेकिंग के दौरान उनके पास से 1 किलो 26 ग्राम अवैध स्मैक हेरोइन बरामद हुई। जिनकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 करोड़ 5 लाख रुपए हैं।

पकड़े गए तीनों अभियुक्त 

पकड़े गए तीनों अभियुक्त बदरुद्दीन उर्फ शादाब निवासी जैदपुर बाराबंकी, मोहम्मद जैद निवासी जैदपुर बाराबंकी और बबलू निवासी बदोसराय बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से पूछताछ में बदरुद्दीन ने बताया की पकड़ा गया मादक पदार्थ उसका है। और वह बेचने के लिए बबलू को देने आया था। बबलू ने बताया कि वह नेपाल के किसी व्यक्ति को बहराइच में यह माल देने जा रहा था। इन लोगों ने स्वीकार किया कि पैसा कमाने और घर खर्च के लिए यह तस्करी का काम करते हैं।

बाइक तीन मोबाइल और नगदी भी बरामद 

एएनटीएफ टीम की पूछताछ में सामने आया कि इनके पीछे और भी कई लोग शामिल हैं। जिनको पकड़ने के लिए टीम प्रयास कर रही है। पुलिस ने इनके पास से मादक पदार्थ के अलावा बाइक तीन मोबाइल और नगदी भी बरामद की है।

तस्करों के घर पकड़ में एएनटीएफ की टीम की ओर से प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन उप निरीक्षक अरविंद, कुलदीप, पुरुषोत्तम, करुणेश हेड कांस्टेबल आदिल, वेद प्रकाश सुनील, मकसूद आदि लोग शामिल रहे।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 2 June 2025, 1:09 PM IST