Barabanki Crime News: मोटरसाइकिल सवार दंपती से लूट, चार बदमाशों ने गाड़ी छीन कर दी वारदात को अंजाम

गुरसेल मंदिर के पास नहर पटरी पर दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मामले की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 31 May 2025, 8:36 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: जिले के कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के गुरसेल मंदिर के पास नहर पटरी पर दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रिश्तेदारी से लौट रहे पति-पत्नी से चार बदमाशों ने रास्ता रोककर मोटरसाइकिल लूट ली और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने जान बचाने के लिए खेत में काम कर रहे किसानों को आवाज लगाकर मदद मांगी, जिसके बाद लुटेरे उन्हें छोड़कर मोटरसाइकिल लेकर भाग निकले।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के दोहाई गांव निवासी रियाज अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी से मोटरसाइकिल द्वारा लौट रहे थे। जैसे ही वह फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के गुरसेल मंदिर के पास नहर पटरी पर पहुंचे, पहले से घात लगाए चार युवकों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने पहले रियाज से मोटरसाइकिल की चाभी छीनी और फिर जबरन उनकी बाइक छीनने की कोशिश की।

ग्रामीणों को मदद के लिए पुकारा

रियाज और उनकी पत्नी ने विरोध किया तो लुटेरे मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान रियाज ने साहस दिखाते हुए खेत में काम कर रहे ग्रामीणों को जोर-जोर से चिल्लाकर मदद के लिए पुकारा। जब लोगों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई, तो चारों बदमाश रियाज और उसकी पत्नी को छोड़कर उनकी मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गए।

अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर

घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित ने फतेहपुर कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

सुनसान स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग

इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने नहर पटरी जैसे सुनसान स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिससे बदमाशों में डर का माहौल बना रहे और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और लोग सुरक्षित महसूस कर सकें। आये दिन इस तरह की घटनाएं कहीं न कहीं जरुर सुनाई देती हैं।

Location : 

Published :