फतेहपुर में उद्यमी योजना से ऐसे खुले व्यापार के नए रास्ते

फतेहपुर जिले के खजुहा ब्लॉक में युवाओं को उद्यमी योजना के बारे में जानकारी दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2025, 8:28 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के खजुहा ब्लॉक के जोनिहा कस्बे में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक शाखा में बुधवार को एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें युवा उद्यमी योजना की जानकारी दी गई। इस योजना के अंतर्गत 21 से 40 वर्ष तक के युवाओं को बिना गारंटी के चार वर्ष के लिए पांच लाख रुपये तक का बिना ब्याज का ऋण प्रदान किया जाएगा।  

योजना के फायदे
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत युवाओं को बिना गारंटी और बिना ब्याज के पांच लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है, जिससे उन्हें अपना व्यापार शुरू करने में मदद मिलती है। यह ऋण चार वर्षों की अवधि के लिए उपलब्ध होता है, जिससे युवाओं को आर्थिक बोझ के बिना अपने उद्यम को स्थिर करने का समय मिलता है। 

बैंक की पहल  
बैंक शाखा प्रबंधक अभिषेक पटेल ने बताया कि इच्छुक व्यापारी और रोजगार शुरू करने के इच्छुक व्यक्ति बैंक शाखा में आकर इस योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पात्रता के आधार पर उन्हें बिना किसी परेशानी के ऋण प्रदान किया जाएगा।  

इस अवसर पर शाखा सहायक प्रबंधक शीतल, बैंक कैशियर रोशन सिंह, जोनिहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामराज दुबे सोनकर, टिकरी मनौटी प्रधान प्रतिनिधि अनुज शुक्ला, व्यापारी विष्णु यादव, अमित कुमार गुप्ता सहित कई खाताधारक मौजूद रहे।  

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: