व्हाइट कॉलर नौकरियों में हुई इतनी प्रतिशत तक की बढ़ोतरी, इन क्षेत्रों में मिली जॉब को रफ्तार
भारत में नौकरी बाजार जुलाई में अचानक तेज़ी से उछला, लेकिन इस बार आईटी सेक्टर नहीं, आतिथ्य, बीमा और शिक्षा जैसे गैर-आईटी क्षेत्रों ने कमाल कर दिखाया। नौकरियों की संख्या बढ़ी, नए लोगों को मिला मौका और एआई-मशीन लर्निंग ने रफ्तार पकड़ ली। क्या अब नौकरी की दिशा बदल रही है?