

महराजगंज जनपद के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः (Maharajganj) अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए नौकरी पाने का एक अच्छा मौंका है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government Industrial Training Institute) के तत्वावधान में 21 अक्टूबर को रोजगार मेले (Employment Fair) का आयोजन किया गया है। यह जानकारी मिशन के जिला कौशल प्रबंधक अभिषेक सिंह ने दी।
यह भी देखें
प्रबंधक श्री सिंह ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि रोजगार मेले में महक ग्रुप, स्काई टेक, कृष्णा मारूति लिमिटेड, भारत सीट लिमिटेड आदि कंपनियों की ओर से रोजगार मुहैया कराने के लिए युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा।