निचलौल में बोलेरो की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, चालक की हालत गंभीर
महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में बोलेरा की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर।
निचलौल (महराजगंज): निचलौल के झुलनीपुर में बोलेरा की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। झुलनीपुर खड्डा नहर मार्ग पर ग्राम चंदा गुलरभार के समीप एक बोलरो की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई जबकि दूसरा सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से निचलौल सीएचसी केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें |
लक्ष्मीपुर ब्लॉक में महिला ग्राम प्रधान की मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बंधन पाल और अजय पाल दोनों सगे बाप के बेटे एक साथ बाइक से झुलनीपुर से अपने गांव कडूहिया थाना खड्डा कुशीनगर के लिए जा रहे थे। चंदा गुलरभार नदी के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बोलेरो चालक फरार हो गया।
यह भी पढ़ें |
डीएम अनुनय झा की समीक्षा बैठक में चार अधिशासी अभियंताओ को जारी हुआ स्पष्टीकरण, जानिए पूरा मामला
बोलेरो की ठोकर लगने से दोनों बाइक सवार नीचे गिर गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से निचलौल सीएचसी केंद्र एंबुलेंस की सहायता से भिजवाया गया। सीएचसी में डॉक्टरों ने बंधन पुत्र जितिया को मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं अजय पाल का इलाज चल रहा है।