Road Accident: रोडवेज बस और बाइक की भयंकर भिड़ंत, इस वजह से हुआ हादसा

कतरारी पुलिस चौकी के पास गुरुवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Updated : 23 January 2025, 7:48 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में सड़क हादसा रुकने का नाम नही ले रहा है। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के कतरारी पुलिस चौकी के पास गुरुवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परतावल-गोरखपुर मार्ग पर रोडवेज बस ने एक बाइक सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उस व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान रमेश गुप्ता (42 वर्ष) निवासी गोरखपुर जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के रूप में हुई। वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। गुरुवार को वह टीवी चैनल का डिश बनाने बाइक से श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गोधवल जा रहा था।

जहां रास्ते में कतरारी चौकी से थोड़ा आगे पहुंचने पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें उसकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद मृत व्यक्ति के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Published : 
  • 23 January 2025, 7:48 PM IST