रायबरेली: दूषित पानी पीने से डेढ़ दर्जन लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग मौके पर

रायबरेली में दूषित पानी पीने से एक ही गांव के डेढ़ दर्जन लोग बीमार हुए हैं। दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोग इलाज के बाद स्वस्थ बताये जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 October 2024, 10:54 AM IST
google-preferred

रायबरेली: (Raebareli) जनपद में दूषित पानी (Dirty Water) पीने से एक ही गांव (Village) के डेढ़ दर्जन लोग बीमार अचानक बीमार होने से गांव में हड़कंप मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोग इलाज (Cure) के बाद स्वस्थ बताये जा रहे हैं।

प्रशासन ने भेजी डाक्टरों की टीम

सूचना पाकर जिला प्रशासन ने डाक्टरों की टीम गांव में भेज दी है। वहीं गांव में पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर नगर पालिका ने टेंकर की व्यवस्था की है। मामला नगर क्षेत्र में मिल एरिया थाना इलाके के जैतपुर गांव का है। यहाँ कल से ही अचानक लोग बीमार पड़ रहे थे। ग्रामीणों को एक साथ कई लोगों के बीमार पड़ने पर शक हुआ तो जिला प्रशासन को सूचित किया। जिला प्रशासन ने आनन फानन नगर पालिका को मामले की जानकारी दी।

नगर पालिका ने भेजा पानी का टैंकर

नगर पालिका कर्मचारियों ने मौके पर पहुँच कर सप्लाई वाले पानी के दूषित होने की आशंका के तहत तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर गांव में पानी के टेंकर उपलब्ध करा दिये। उधर जिला प्रशासन ने डाक्टरों की टीम भी गांव के लिए रवाना कर दी। दूषित पानी पीने से लगभग डेढ़ दर्जन बीमाऱ पड़े लोगों के इलाज के बाद वह स्वस्थ बताये जा रहे हैं।

एसडीएम ने कराया पानी का टेस्ट

एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के जैतूपुर गांव में पानी पीने के कारण लोगों के बीमार होने की शिकायत आई थी। नगर पालिका टीम ने वहां पहुंचकर इस समस्या को ठीक कर दिया है। पानी ऑ डी टेस्ट किया है उसका परीक्षण ठीक निकला है। हमने अस्थाई तौर पर पानी की सप्लाई के लिए टैंकर लगा दिए हैं। लोग वर्तमान में पानी टैंकर पी रहे हैं। जो भी लोग बीमार हुए हैं उनकी जांच करके उपचार किया जा रहा है।

Published : 
  • 21 October 2024, 10:54 AM IST

Advertisement
Advertisement