विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर नौनिहालों की अनोखी पहल, पर्यावरण पर दिया ये संदेश

कभी घर आंगन छत में चारों पहर फुदकने,चहकने वाली गौरैया अब कम नजर आतीं हैं और सिर्फ कहानी बनती जा रहीं है बाल मन को आकर्षित करने वाली गौरैया के संवर्धन संरक्षण को लेकर बीस मार्च गुरुवार को विश्व गौरैया दिवस को विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 March 2025, 9:23 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: कभी घर आंगन छत में चारों पहर फुदकने,चहकने वाली गौरैया अब कम नजर आतीं हैं और सिर्फ कहानी बनती जा रहीं है बाल मन को आकर्षित करने वाली गौरैया के संवर्धन संरक्षण को लेकर बीस मार्च गुरुवार को विश्व गौरैया दिवस को विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करके छात्र छात्राओं की सहभागिता से कविता,गीत कहानी,के साथ बेहतर चित्रकारी उकेरी गईं ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी कड़ी में असोथर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत दरौली के प्राथमिक विद्यालय में विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर नौनिहालों द्वारा गौरैया के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए तैयार किए गये गौरैया के घोंसले, अंडे और गौरैया का चित्र सराहा गया। हांथो मे घोंसला लेकर नौनिहालों ने पुलकित मन से पोस्टर और ब्लैकबोर्ड में बड़ी सुंदरता से लेख लिखकर, चिड़िया रानी चिड़िया रानी आओ बैठो सुनो कहानी तुम तो हो जानी पहचानी कविता को गुन गुना कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया प्रधानाध्यापक 

विभा सिंह ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पर्यावरण पर बृहद जानकारी साझा किया।

Published : 
  • 20 March 2025, 9:23 PM IST