

महाशिवरात्रि के अवसर पर आगरा के ताजमहल में अखिल भारत हिन्दू महासभा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर पहुंची। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आगरा: दुनिया के सात अजूबों मे से एक ताजमहल में महाशिवरात्रि पर कुछ ऐसा हुआ जिसको पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिल भारत हिन्दू महासभा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर महाशिवरात्रि पर ताजमहल पहुंची, जहां उन्होंने अपने साथ लाये शिवलिंग पर जल चढ़ाकर भगवान शिव का अभिषेक किया।
उनकी फोटो और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह शिवलिंग पर प्रयागराज संगम का जल चढ़ाते और पूजा करते हुए नजर आ रही हैं।
इससे स्मारक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
हिंदू महासभा के कार्यकर्ता प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए थे। वहां ताजमहल में महाशिवरात्रि पर शिवलिंग स्थापित करने का संकल्प लिया गया था।
मीरा राठौर ने कही ये बात
मीरा राठौर ने कहा कि आज महाशिवरात्रि है। साधु-संत, देव एवं समस्त ब्रह्मांड स्नान कर रहा है। इसलिये वह भी ताजमहल पहुंची और यहां भगवान का जलाभिषेक किया।
मीरा राठौर के कई वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहे हैं। जिनमें वह ताजमहल में भगवान शिव का अभिषेक करती हुई नजर आ रही हैं। इससे पूर्व सावन में उन्हें ताजमहल में भगवा फहराने पर पकड़ा गया था।