महराजगंज में ARTO का बड़ा एक्शन, तीन दर्जन से ज्यादा वाहन सीज, नया नियम लागू

अब चार पहिया वाहनों पर डीजे या रथ बना कर चलने वाले वाहन या बैंड बाजा संचालकों पर सामत आने वाली है। ARTO ने कार्रवाई करते हुए आज कई वाहनों को सीज भी कर दिया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 November 2024, 5:58 PM IST
google-preferred

महराजगंज: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि शादी या किसी शुभ कार्यों में डीसीएम, मैजिक और पिकअप जैसी व्यावसायिक वाहनों को अवैध तरीके से रथ में बदल कर उपयोग किया जाता है। अब ऐसे करने वाले वाहन मालिकों पर नकेल कसने की तैयारी हो रही है।

दुर्घटना होने की रहती है संभावना

ऐसे वाहनों का फिटनेस जारी नहीं होता, जिस वजह से ऐसी वाहन सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए जान का खतरा बनती है। साथ ही साथ उक्त रथ पर बैठने वाले दूल्हे व अन्य सवारियों के लिए भी खतरा होता है और दुर्घटना होने पर शुभ घड़ी का मातम में बदलने में देर नहीं लगता। ऐसी वाहनों का बीमा भी जारी नहीं होता, जिससे दुर्घटना घटित होने पर किसी भी घायल या मृतक को मुआवजा भी नहीं मिलता।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वाहनों पर सरकारी राजस्व का भारी भरकम कर बकाया होता है। इसके साथ ही ऐसे वाहन चालकों के पास न तो चालक लाइसेंस होता है और न ही अन्य प्रपत्र होते हैं।

परिवहन विभाग द्वारा की जा रही है कार्रवाई

जनपद के उप संभागीय परिवहन अधिकारी विनय कुमार ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि विगत कई माह से ऐसे रूपांतरित वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा चालान और बंद की कार्रवाई की जा रही है ताकि वे अपने ऐसे वाहनों का संचालन तत्काल बंद कर दे और जब तक सभी प्रपत्र पूर्ण न हो जाए संचालन न करें।

ऐसे वाहन चालक शादी विवाह के मौकों पर इन वाहनों का संचालन करते हैं, जिस वजह से ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने से जिस घर में शादी है। उसमें व्यवधान उत्पन्न होता है और परिवहन विभाग के सामने विपरीत परिस्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।

पुनः ऐसे वाहन चालकों को चेतावनी दिया जाता है कि अपने ऐसे वाहनों का संचालन तत्काल बंद कर दे और परिवहन कार्यालय में संपर्क कर प्रपत्र पूर्ण कराए ताकि भारी भरकम जुर्माने से बच सके।

ये वाहन हुए सीज

एआरटीओ ने चेकिंग के दौरान 1 अवैध बरात रथ 2 कृषि ट्रैक्टर वाणिज्यिक कार्य में ओवरलोड,1 पिकअप ओवरलोड में, 2 ओवरलोड पिकअप,1 स्कूल बस,1 अवैध ऑटो स्कूल, 35 बिना हेलमेट वाहनों पर कार्रवाई की गई है।