Kanwar 2025: किसी ने देवरानी, किसी ने बेटे तो किसी ने प्यार के खातिर उठाई कांवड़, पढ़ें 3 चमत्कारी कहानी
दिल्ली के उत्तम नगर की रहने वाली रेनू पिछले 25 वर्षों से हरिद्वार से जल ला रही हैं। रेनू बताती हैं, “मेरे देवर की शादी नहीं हो रही थी। तब मैंने मन्नत मांगी थी कि अगर शादी हो गई तो मैं हर साल कांवड़ लाऊंगी। मन्नत मांगने के 15 दिन के भीतर उसकी शादी हो गई।