देवरिया: शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर विवाद, एक की मौत, दूसरा गंभीर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के देवरिया में शनिवार को शादी का माहौल मातम में बदल गया । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डीजे बजाने को लेकर विवाद
डीजे बजाने को लेकर विवाद


देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, गौरी बाजार क्षेत्र के ग्राम हरेरामपुर खास में शनिवार की रात विवाह समारोह में डीजे बजाने को लेकर दो भाइयों में विवाद हुआ। चचेरे भाई ने चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस वारदात के बाद परिवार में मातम पसर गया।

यह भी पढ़ें: बड़े भाई ने खून के रिश्ते का किया कत्ल, छोटे भाई को सुलाया मौत की नींद 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना गौरी बाजार थाना क्षेत्र के हरेरामपुर खास गांव की है ।

जानकारी के अनुसार वारदात गौरी बाजार क्षेत्र के ग्राम हरेरामपुर खास में शनिवार की रात विवाह समारोह में बज रहे डीजे को लेकर हुई। चचेरे भाई आपस में भिड़ गए। एक ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। उनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ें: मैनपुरी में बड़ी वारदात, भाई ने की भाई की हत्या, ट्रैक्टर से कुचलने के बाद शव को जलाया 

ग्राम हरेरामपुर में 20 अप्रैल को संगम सिंह की बेटी की करमहा गांव से बारात आई थी। दरवाज़े पर ही संगीत का कार्यक्रम था, जिसमें डीजे बज रहा था। शादी की रस्म लगभग पूरी हो चुकी थी और रात डेढ़ बजे का वक्त था। जिस वक्त डीजे की धुन पर परिवार के ही कुछ लोग थिरक रहे थे, उसी दौरान चचेरे भाई बृजबंदन (पुत्र राम विलास सिंह) ने DJ बजाने का विरोध करते हुए अपने पक्ष यानी घराती लोगों को मना किया।

आरोप है कि इसी बीच खुन्नस में आये चचेरे भाई यानी संगम सिंह के एक अन्य भाई के बेटे ने आवेश में आकर बृजनंदन को चाकू मार दिया। बीच बचाव में एक अन्य शख्स घायल हो गया। जिसके बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई। 

सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष दिनेश मिश्र व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव पहुंचे और मामले की जानकारी ली।










संबंधित समाचार