Theft Case: नोएडा पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़, एक को पैर पर लगी गोली

नोएडा में कुछ बदमाशों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम। साथ ही पुसिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाशों को लगी गोली। डाइनामाइट की इस खास रिपोर्ट में जानिए पूरा मामला।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2024, 12:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  दिल्ली के मदनगिरी इलाके के एक गुप्त गैंग के दो शातिरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम। साथ ही पुलिस से की मुठभेड़। इस दौरान एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान लगी गोली। डाइनामाइट की रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा मामला।

मुठभेड़ में लगी गोली
नोएडा के कोतवाली के सेक्टर-113  में बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद कुख्यात अंतरराज्यीय मदनगिरी गैंग के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक का नाम अमन बताया जा रहा है, उसे पैर में गोली लगी है।

यह भी पढ़ें: Dwarka Expressway Inauguration: पीएम मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये सड़कें रहेंगी बंद

कर रहे थे भागने की कोशिश
मुठभेड़ के बाद बदमाश वहां से बाइक पर भागने की कोशिश कर रहे थे। जिसमें से एक बाइक सवार दो बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिए। और गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मदनगिरी दिल्ली के अमन के पैर में गोली लगी गई। वहीं दूसरे बदमाश की पहचान मदनगिरी दिल्ली के अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। 

कारों के शीशे तोड़कर चुराते थे कीमती सामान 
पुलिस का कहना है कि बदमाश लोंगों की की कार का शीशा तोड़कर सारा कीमती सामान चुरा लेते थे। ये लोग हमेशा सड़क किनारे खड़ी कारों पर अपना हाथ साफ करता थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से  लैपटाप, एक तमंचा, एक कारतूस, एक चाकू और दिल्ली से चोरी की गई टीवीएस बाइक बरामद की है