मेरठ में कांवड़ियों के साथ चलने वाले 150 डीजे पर बड़ा एक्शन, जानिए क्यों

एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया, “हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कांवड़ यात्रा में ध्वनि प्रदूषण न हो। डीजे से होने वाली आवाज़ कई बार यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 July 2025, 1:54 PM IST
google-preferred

Meerut News: श्रावण मास की इस पवित्र यात्रा को व्यवस्थित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन की यह कड़ी मेहनत यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए राहत देने वाली साबित हो रही है।

श्रावण मास की शुरुआत होते ही पूरे उत्तर भारत में शिवभक्ति का माहौल बनने लगा है। मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, भोलेनाथ के जयकारों से शिवालय गूंज रहे हैं और गंगाजल से अभिषेक की तैयारियां चल रही हैं। कांवड़ यात्रा का जोश अपने चरम पर है, लेकिन इसी बीच प्रशासन भी पूरी सतर्कता के साथ सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में जुटा है।

कांवड़ यात्रियों और उनके वाहनों में डीजे बजाने को लेकर मेरठ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। प्रशासन ने यात्रा के दौरान डीजे से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस ने साफ कहा है कि जो डीजे निर्धारित मानकों से अधिक ऊंचे स्तर पर बजाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी के चलते अब तक 120 डीजे संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं और 30 डीजे संचालकों के चालान भी काटे गए हैं।

मेरठ बॉर्डर पर भी सख्ती बरती जा रही है

मेरठ बॉर्डर पर डीजे को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें लगातार डीजे संचालकों और यात्रियों पर नजर रख रही हैं ताकि यात्रा में ध्वनि प्रदूषण न हो। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ मार्ग पर डीजे वॉर या किसी भी तरह के मुकाबले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अगर कोई ऐसी गतिविधि पकड़ी जाती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

कांवड़ियों से अपनी

यह भी बताया गया है कि यात्रा के दौरान तय मानकों से अधिक साउंड सिस्टम या ऊंचाई वाले डीजे को यात्रा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। इस पहल का मकसद यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और धार्मिक श्रद्धा के अनुसार संपन्न कराना है।

पुलिस का बयान

एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया, "हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कांवड़ यात्रा में ध्वनि प्रदूषण न हो। डीजे से होने वाली आवाज़ कई बार यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। हमने प्रशासन के साथ मिलकर कांवड़ मार्गों पर सख्त निर्देश जारी किए हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। डीजे वार जैसी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

Location : 

Published :