WhatsApp: अब घर के लोन लेना हुआ आसान, व्हाट्सएप से कर सकते है होम लोन के लिए अप्लाई, जानें कैसे

आज के डिजिटल जमाने में अब घर के लोन लेना भी आसान हो गया है, अब आप व्हाट्सएप के जरिए होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए कैसे

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2023, 5:53 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने व्हाट्सएप पर अपना ऑनलाइन होम लोन एप्लिकेशन लॉन्च किया है, जिसमें संभावित वेतनभोगी उधारकर्ता कहीं से भी, कभी भी अपना विवरण जमा करके होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि फ्रेश होम लोन और होम लोन बैलेंस ट्रांसफर, दोनों के लिए, वेतनभोगी आवेदक व्हाट्सएप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन के लिए केवल कुछ विवरणों की आवश्यकता होती है, जिसमें आपका नाम, मोबाइल नंबर, पैन आदि शामिल हैं, साथ ही आप तुरंत अपनी पात्रता और प्रस्ताव राशि की जांच कर सकते हैं। डिजिटल इन-प्रिंसिपल स्वीकृति पत्र प्राप्त करने के इच्छुक लोग 1,999 रुपये और जीएसटी का भुगतान करके ऐसा कर सकते हैं। (वार्ता)