NIT Vacancy: एनआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती

लेक्चरर की जॉब तलाश रहे युवाओं के लिए एनआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी निकली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 November 2024, 1:55 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कॉलेज में पढ़ाने का सपना है और टीचिंग क्षेत्र में करियर बनाने चाहते हैं, तो आपके लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मणिपुर (NIT) में असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-I और ग्रेड-II की वैकेंसी निकली है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट (www.nitmanipur.ac.in) पर आवेदन चल रहे हैं। 

आवेदन की तिथि
 इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 19 अक्टूबर से 19 नवंबर 2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। 

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 22 पदों को भरना है। 

शैक्षिक योग्यता
एनआईटी असिस्टेंट प्रोफेसर सरकारी नौकरी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय/फील्ड में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी आदि की डिग्री होनी चाहिए। अनुभव और योग्यता संबंधित जानकारी विस्तार से देखने के लिए अभ्यर्थी भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
एनआईटी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू आदि चरणों के आधार पर किया जाएगा। आवेदन के दौरान सामान्य, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 2500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है। 

आवेदन प्रक्रिया 
एक से अधिक पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग दोनों पदों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद अभ्यर्थियों को उसके प्रिंट आउट और स्वप्रमाणित डॉक्यूमेंट्स के साथ इंस्टीट्यूट को भेजना होंगे। एप्लिकेशन फॉर्म के लिफाफे पर पद, विज्ञापन संख्या, एप्लिकेशन आईडी, डिपार्टमेंट, तारीख और अन्य डिटेल्स भी दर्ज करनी होंगी।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/