फरीदाबाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप
फरीदाबाद में एनआईटी क्षेत्र के डबुआ-पाली रोड के पास उत्तम नगर में कथित तौर पर अज्ञात हमलावरों ने 36 वर्षीय व्यक्ति की ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मामले की सूचना मिलते ही डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान, एसीपी अभिमन्यु गोयत, एफएसएल तथा क्राइम ब्रांच डीएलएफ, 65 ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सिविल अस्पताल में भिजवा दिया।