NIT Jalandhar Recruitment: एनआईटी में प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती

एनआईटी जालंधर ने प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 October 2024, 12:53 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: डॉ. बीआर अम्बेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), जालंधर (Jalandhar) ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती (Recruitment) निकाली है। इन पदों (Post) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Candidate) आधिकारिक वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट nitj.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई (Apply) कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
18अक्टूबर से 18 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 

पदों की संख्या
इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 132 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इन पदों पर होगी भर्ती
असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन शुल्क

आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 60 साल तक रखी गई है। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

आवेदन शुल्क
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में यूजी और पीजी डिग्री के साथ इंजीनियरिंग के संबंधित ब्रांच/विषय में पीएचडी या इंजीनियरिंग में इंटीग्रेटेड यूजी और पीजी और इंजीनियरिंग के संबंधित ब्रांच/विषय में पीएचडी की डिग्री जरूरी है।

ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक सूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भी जमा करनी होगी।

इसके तहत, कैंडिडेट्स को ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ निर्धारित सेल्फ अटैस्टड किए दस्तावेज़ रजिस्ट्रार, डॉ. बी. आर. अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पोरेक कैम्पस, जालंधर, पंजाब पिन-144008 28-11-2024 तक, (5.00 बजे शाम तक) पर भेजनी होगी। हालांकि, विदेशी उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी जमा करने से छूट दी गई है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

No related posts found.