छात्र के सोशल मीडिया पोस्ट पर विरोध के बाद एनआईटी श्रीनगर में शैक्षणिक गतिविधियां निलंबित

जम्मू-कश्मीर में एक छात्र के सोशल मीडिया पोस्ट पर विरोध के बाद यहां राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) में सभी शैक्षणिक गतिविधियां निलंबित कर दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 November 2023, 1:13 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक छात्र के सोशल मीडिया पोस्ट पर विरोध के बाद यहां राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) में सभी शैक्षणिक गतिविधियां निलंबित कर दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि संस्थान में कक्षाएं, परीक्षाएं और प्रशासनिक कार्य सहित सभी शैक्षणिक गतिविधियां निलंबित रहेंगी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एनआईटी श्रीनगर के प्रभारी रजिस्ट्रार अतीकुर रहमान द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई थी।

एक छात्र की कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट पर मंगलवार को संस्थान में विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान, प्रदर्शनकारियों ने उस गैर-स्थानीय छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिसे छुट्टी पर घर भेज दिया गया है।

हालांकि, विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी. के. बर्डी ने मंगलवार देर रात कहा, ‘‘पुलिस को एनआईटी परिसर में छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन की सूचना मिली। जांच करने पर पता चला कि एक छात्र ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक चीजें पोस्ट की थीं, हालांकि वीडियो छात्र का नहीं था, बल्कि यूट्यूब से लिया गया था।’’

उन्होंने कहा कि पोस्ट की सामग्री ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

आईजीपी ने कहा, ‘‘पुलिस को एनआईटी रजिस्ट्रार से एक लिखित शिकायत मिली है, जिसमें कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। हमने कानून की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की है। आगे की जांच जारी है। ’’

 

Published : 
  • 29 November 2023, 1:13 PM IST

Related News

No related posts found.