एनआईटी-सिलचर के प्रदर्शनकारी छात्रों ने आत्महत्या के मुद्दे पर राष्ट्रपति मुर्मू को लिखा पत्र

असम के सिलचर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के प्रदर्शनकारी छात्रों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर संस्थान में बढ़ते संकट को हल करने के लिए मदद मांगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 September 2023, 6:02 PM IST
google-preferred

सिलचर (असम): असम के सिलचर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के प्रदर्शनकारी छात्रों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर संस्थान में बढ़ते संकट को हल करने के लिए मदद मांगी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक छात्र हाल ही में तृतीय वर्ष के एक छात्र की आत्महत्या में कथित भूमिका के लिए डीन के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

एनआईटी-सिलचर के छात्र संगठन ने मंगलवार को राष्ट्रपति को पत्र भेजा जोकि बुधवार को मीडिया को उपलब्ध कराया गया।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने राष्ट्रपति मुर्मू को लिखे पत्र में कहा है कि हम तत्काल जरूरत को महसूस करते हुए यह पत्र लिख रहे हैं क्योंकि हमारे संस्थान में स्थिति चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है और इससे होने वाली क्षति को रोकने के लिए आपके तुरंत हस्तक्षेप की जरूरत है।

छात्रों ने आरोप लगाया कि संस्थान के प्रशासन के कार्यों और रवैये ने 'परिसर को अराजकता की स्थिति में धकेल दिया है...हम आपसे तत्काल ध्यान देने की मांग करते हैं।

छात्रों ने आरोप लगाया कि अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले कोज बुकेर ने 'एकेडमिक्स डीन' बी के रॉय के लगातार दबाव के कारण आत्महत्या कर ली। जबकि संस्थान के निदेशक दिलीप कुमार बैद्य आवश्यक कार्रवाई करने में विफल रहे।

पत्र में कहा गया है, '' हम आपके संज्ञान में कुछ मुद्दे लाना चाहते हैं ताकि इस तरह की घटनाएं फिर न हों। ''

 

 

 

Published : 
  • 20 September 2023, 6:02 PM IST

Related News

No related posts found.