Italy: नवनियुक्त इटली सरकार ने ऊपरी सदन में विश्वास मत जीता

डीएन ब्यूरो

इटली के नवनियुक्त प्रधानमंत्री गिउसेपे कोंटे ने मंगलवार को संसद के ऊपरी सदन में विश्वास मत हासिल कर मंत्रिमंडल को औपचारिक रूप से पदभार संभालने करने की अनुमति दी।

गिउसेपे कोंटे ने विश्वास मत हासिल किया
गिउसेपे कोंटे ने विश्वास मत हासिल किया


रोम: इटली के नवनियुक्त प्रधानमंत्री गिउसेपे कोंटे ने मंगलवार को संसद के ऊपरी सदन में विश्वास मत हासिल कर मंत्रिमंडल को औपचारिक रूप से पदभार संभालने करने की अनुमति दी। 321 सीटों वाले उच्च सदन में कुल 169 सांसदों ने पक्ष में मतदान किया, जबकि 133 सांसदों ने इसके खिलाफ मतदान किया।

यह भी पढ़ें: तालिबान के साथ अब तक नहीं हुआ कोई समझौता, सही दिशा में बढ़ रही है बात ट्रम्‍प
नई सरकार में दो पारंपरिक राजनितिक प्रतिद्वंद्वी सेंटर लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी और फाइव स्टार मूवमेंट राजनितिक दल शामिल है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन उप-प्रधानमंत्री माटेओ साल्विनी ने अगस्त में फाइव स्टार मूवमेंट राजनितिक दल से अपनी राइट विंग लेगा पार्टी का समर्थन वापस ले लिया था जिसके बाद देश में भयंकर राजनतिक संकट पैदा हो गया था। (वार्ता)










संबंधित समाचार