तालिबान के साथ अब तक नहीं हुआ कोई समझौता, सही दिशा में बढ़ रही है बात: ट्रम्प
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अफगानिस्तान में जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए तालिबान के साथ बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है, लेकिन अभी तक दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता नहीं हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अफगानिस्तान में जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए तालिबान के साथ बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है, लेकिन अभी तक दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता नहीं हुआ है। ट्रम्प ने शुक्रवार को कैम्प डेविड रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में पत्रकारों से यह बात कही। ट्रम्प ने कहा, “तालिबान के साथ हमारी बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है। हमारे बीच किसी समझौते को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है।”
यह भी पढ़ें |
Donald Trump: तालिबान के साथ गोपनीय बैठक रद्द की
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अफगानिस्तान में पुलिस के अभियानों की मदद के लिए 8600 अमेरिकी सैनिक मौजूद रहेंगे। इससे पहले तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अमेरिका के साथ किसी समझौते पर सहमति बनने की रिपोर्टें पूरी तरह से गलत हैं। तालिबान के एक अन्य प्रवक्ता ने इस सप्ताह एक बयान में कहा था कि अफगानिस्तान में 18 वर्षों से चले आ रहे गृह युद्ध को खत्म करने के लिए दोनों पक्षों के बीच जल्द ही एक शांति समझौता होने वाला है।
यह भी पढ़ें |
Taliban Terror: तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट से किया 150 लोगों का अपहरण! अपहृताओं में भारतीय भी शामिल, तालिबान ने की ये बात
अमेरिका और तालिबान के बीच नौंवे दौर की बातचीत कतर की राजधानी दोहा में हो रही है, इसके तहत गुरुवार को आठवें दिन की बातचीत हुई। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बदले तालिबान के खिलाफ अभियानों को रोकने को लेकर दोनों पक्षों के बीच शांति समझौता होने की उम्मीद है।