केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा- पूसा संस्थान भविष्य में निभाएगा अहम भूमिका

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि पूसा संस्थान 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए समुचित कौशल के साथ युवा पीढ़ियों को पोषित करने में एक अहम भूमिका निभा सकता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 September 2022, 5:30 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि पूसा संस्थान 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए समुचित कौशल के साथ युवा पीढ़ियों को पोषित करने में एक अहम भूमिका निभा सकता है।

यह भी पढ़ें: टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव की मीटिंग में झपकी लेना अफसर को पड़ा भारी, जबरन VRS लेने को कहा गया, जानिये पूरा मामला

उन्होंने होटल प्रबंधन, केटरिंग एवं पोषाहार संस्थान (आईएचएम), पूसा के हीरक जयंती समारोह में यह टिप्पणी की।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में जूते बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, मौके पर पहुंची 15 दमकल की गाड़ियां

रेड्डी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘छात्रों को प्रशिक्षण देने तथा सिखाने के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल में महामारी के दौरान संस्थान द्वारा निभायी भूमिका की सराहना करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस पर ध्यान दें कि पूसा 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक ज्ञान और समुचित कौशल के साथ युवा पीढ़ियों के पोषण में सबसे आगे बने रहकर कैसे एक अहम भूमिका निभा सकता है और भारत के ‘अमृत काल’ में प्रवेश करने के साथ वह भविष्य में कैसे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।’’

पूसा परिसर में कई अहम अकादमिक और शोध संस्थान है, जिसमें सबसे पुराना कृषि संस्थान है। आईएचएम पर्यटन मंत्रालय के तहत आता है। (भाषा)

No related posts found.