टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव की मीटिंग में झपकी लेना अफसर को पड़ा भारी, जबरन VRS लेने को कहा गया, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव की मीटिंग में एक अफसर को नींद की झपकी लेना भारी पड़ गया। बैठक में झपकी लेने वाले अफसर की नौकरी चली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री
अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री


नई दिल्ली: दूरसंचार विभाग की एक अहम बैठक में झपकी लेना एक अफसर को भारी पड़ गया। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव की बैठक में बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी की आंख क्या लगी कि उसकी नौकरी खतरे में पड़ गई। मंत्री ने तब अफसर को बैठक से बाहर कर दिया था। रिपोर्टों के मुताबिक अब उस अफसर को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा- पूसा संस्थान भविष्य में निभाएगा अहम भूमिका

जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल को दोबारा पटरी पर लाने के लिए आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारी को नींद की झपकी आ गई।  मुख्य महाप्रबंधक (CGM) स्तर का यह अधिकारी बैंगलुरू में कार्यरत बताया जाता है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद बैठक में सो रहे इस अधिकारी को पकड़ा और उसे तुरंत कमरे से बाहर निकल जाने के लिए कह दिया।

यह भी पढ़ें: हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर सुनवाई पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

अगस्त महीने में सीजीएम स्तर इस बैठक में केंद्र सरकार की कैबिनेट ने बीएसएनएल की हालत सुधारने के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है। दूरसंचार मंत्री ने अफसरों व कर्मचारियों से कहा कि या तो वे बेहतर प्रदर्शन कर बीएसएनएल की कायापलट करें या वीआरएस ले लें।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इसी बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा के दौरान बीच एक सीजीएम सो गए। उन्हें झपकी लेते देख मंत्री ने देख लिया और वे भड़क गए। उन्होंने सीजीएम को तुरंत कमरे से बाहर निकल जाने को कहा लेकिन अब उस अफसर को वीआरएस लेने को भी कह दिया गया है।










संबंधित समाचार