Bharat Jodo Yatra: आज नहीं होगी कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा', जानिये वजह

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने कहा है कि महंगाई पर मोदी सरकार की चुप्पी को तोड़ने के लिए आयोजित भारत जोड़ो यात्रा के यात्रियों को गुरुवार को विश्राम दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि महंगाई पर मोदी सरकार की चुप्पी को तोड़ने के लिए आयोजित भारत जोड़ो यात्रा के यात्रियों को गुरुवार को विश्राम दिया गया है।

कांग्रेस संचार विभाग की प्रभारी जयराम रमेश ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “ 150 किलोमीटर पूरा करने के बाद आज 15 सितंबर भारत जोड़ो यात्रा के लिए आराम का दिन है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में ओवैसी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- AIMIM तीसरी पार्टी के रूप में उभरेगी

सभी भारत यात्री विश्राम करेंगे, अब तक के अनुभवों पर चर्चा करेंगे और आगे की यात्रा के लिए खुद को तैयार करेंगे। हमारा मनोबल ऊंचा है और हमारे संकल्प मज़बूत हैं। कल यात्रा फिर से शुरू होगी।”

यह भी पढ़ें: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जवानों की तारीफ करते हुए कहा- देश की शांति भंग करने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “ मोदी सरकार कमरतोड़ महंगाई पर चुप क्यों है? इनकी इसी चुप्पी को तुड़वाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई है। (वार्ता)










संबंधित समाचार