Jammu Kashmir: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जवानों की तारीफ करते हुए कहा- देश की शांति भंग करने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहां के पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच उत्कृष्ट तालमेल की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये लोग एकजुट होकर, देश की शांति, एकता और अखंडता को भंग करने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगें। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 September 2022, 11:28 AM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को यहां के नागरिक प्रशासन, पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच उत्कृष्ट तालमेल की सराहना की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि ये लोग एकजुट होकर, देश की शांति, एकता और अखंडता को भंग करने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगें।

मनोज सिन्हा ने सीमावर्ती पुंछ जिले में दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने यहां के सीमावर्ती गांव देगवार तेरवान में नियंत्रण रेखा और अग्रिम क्षेत्रों की स्थिति का आकलन किया और यहां पर मौजूद समग्र सुरक्षा स्थिति, सेना द्वारा सीमावर्ती गांवों में विकास कार्यों, घुसपैठ रोधी ग्रिड और परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें: आज नहीं होगी कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा', जानिये वजह

इसी बीच, उन्होंने सशस्त्र बलों के अधिकारियों और कर्मियों के साथ बातचीत की।उपराज्यपाल ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में निस्वार्थ सेवा के लिए उनकी सराहना की।श्री सिन्हा ने कहा, “मैं हमारे सशस्त्र बलों की अनुकरणीय बहादुरी को सलाम करता हूं।

जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश शांति, प्रगति और समृद्धि की एक नई किरण देख रहा है। हमारे सशस्त्र बल, पुलिस, सीएपीएफ पूरी ताकत, वीरता और समर्पण के साथ चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में ओवैसी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- AIMIM तीसरी पार्टी के रूप में उभरेगी

भारत देश की शांति, एकता और अखंडता में खलल डालने की कोशिश करने वालों को करारा जवाब देगा। ”उनके साथ मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता, ब्रिगेडियर राजेश बिष्ट, जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) डॉ हसीब मुगल; संभागीय आयुक्त, रमेश कुमार और नागरिक प्रशासन और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।  (वार्ता)

Published : 
  • 15 September 2022, 11:28 AM IST

Related News

No related posts found.