New Delhi: रिश्वत लेने के आरोेप में रक्षा मंत्रालय के ऑडिटर समेत तीन गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

सीबीआई ने रक्षा मंत्रालय के ऑडिटर समेत तीन लोगों को घूस लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रिश्वतखोरी में रक्षा मंत्रालय का अधिकारी गिरफ्तार
रिश्वतखोरी में रक्षा मंत्रालय का अधिकारी गिरफ्तार


नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले रक्षा लेखा कार्यालय के वरिष्ठ ऑडिटर को एक कारोबारी से 10 लाख रुपये की घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। CBI ने इस मामले में केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता खुद भी एक डिफेंस सप्लायर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामले में दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक निजी रक्षा आपूर्तिकर्ता भी है। 

यह भी पढ़ें | Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ पर Supreme Court का सुनवाई से इनकार, जानिये क्या कहा

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार वरिष्ठ ऑडिटर दीप नारायण यादव अफ्रीका एवेन्यू स्थित डिफेंस ऑफिस कॉम्प्लेक्स में तैनात है। यादव पर आरोप है, उसने लंबित बिलों को पास न करने और भविष्य में बिलों का भुगतान रोकने की धमकी दी थी।

इसके बदले उसने कारोबारी से 10 लाख रुपये की मांग की थी। यादव ने कारोबारी से घूस की पहली किश्त के रूप में 8 लाख रुपये रक्षा आपूर्तिकर्ता आकाश कपूर को देने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें | Delhi Assembly Elections: 70 सीटें, 698 प्रत्याशी, 1.56 करोड़ वोटर्स; आंकड़ों में जानिये दिल्ली चुनाव की बड़ी बातें

कारोबारी ने इसकी शिकायत सीबीआई से की। सीबीआई ने इस मामले में जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी कर्मचारी शिकायतकर्ता से 8 लाख रुपये की रिश्वत ले रहा था, उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। 

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि दिनेश की गिरफ्तारी के बाद उसके मालिक कपूर को गिरफ्तार किया गया। कपूर और उसके नौकर से पूछताछ में रक्षा लेखा कार्यालय के वरिष्ठ ऑडिटर का नाम सामने आया, जिसके बाद यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया। 










संबंधित समाचार