नवरात्रि स्पेशल: मां कालरात्रि की पूजा से दु:ख, तकलीफ करें दूर

नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा अराधना की जाती है। ये काल का नाश करने वाली हैं, इसलिए कालरात्रि कहलाती हैं।

Updated : 27 September 2017, 10:29 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आज शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन है। नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा अराधना की जाती है। ये काल का नाश करने वाली हैं, इसलिए कालरात्रि कहलाती हैं। मां कालरात्रि को यंत्र, मंत्र और तंत्र की देवी कहा जाता है। इनकी पूजा करने से भक्तों के सारे कष्ट, भूत, प्रेत के साथ सारी बाधा दूर हो जाती है।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: मां कात्यायनी की पूजा से शत्रुओं का होगा विनाश

मां कालरात्रि का स्वरुप

देवी कालरात्रि का शरीर रात के अंधकार की तरह काला है इनके बाल बिखरे हुए हैं और इनके गले में विधुत की माला है। इनके चार हाथ है जिसमें इन्होंने एक हाथ में कटार और एक हाथ में लोहे कांटा धारण किया हुआ है। इसके अलावा इनके दो हाथ वरमुद्रा और अभय मुद्रा में है। इनके तीन नेत्र है और इनके श्वास से अग्नि निकलती है। कालरात्रि का वाहन गर्दभ (गधा) है।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: स्कंदमाता की पूजा से आज पायें सुख-शांति का वरदान

मां की पूजा के लिए लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए। मकर और कुंभ राशि के जातकों को कालरात्रि की पूजा जरूर करनी चाहिए। परेशानी में हों तो सात या सौ नींबू की माला देवी को चढ़ाएं। सप्तमी की रात्रि तिल या सरसों के तेल की अखंड ज्योत जलाएं। दुर्गा का यह रूप ही प्रकृति के प्रकोप का कारण है। मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है लेकिन यह सदैव शुभ फल ही देने वाली हैं। इसी कारण इनका एक नाम ‘शुभंकारी’ भी है।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: कुष्मांडा देवी की पूजा से करें आरोग्य की प्राप्ति

डाइनामाइट न्यूज़ के पाठक शारदीय नवरात्र के पावन पर्व (21 से 29 सितंबर तक) पर हर रोज मां दुर्गा के नौ रूपों से संबंधित कहानियां, पूजा-अर्चना के विधि-विधान, नवरात्र से जुड़ी जुड़ी धार्मिक, आध्यात्मिक कथा-कहानियों की श्रृंखला विशेष कालमनवरात्र स्पेशल में पढ़ सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट भी देख सकते हैं DNHindi.com

Published : 
  • 27 September 2017, 10:29 AM IST

Related News

No related posts found.