महाराजगंज: प्रशासनिक न्यायमूर्ति दयाशंकर त्रिपाठी ने कहा, मुकदमों के निपटारे में लायी जाये तेजी

डीएन संवाददाता

महराजगंज में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायमूर्ति दयाशंकर त्रिपाठी ने हिस्सा लिया।



महराजगंज: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आज जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायमूर्ति दयाशंकर त्रिपाठी ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट छोटे या बड़े मुकदमों के निस्तारण करने को लेकर बहुत गम्भीर है। सामान्य मुकदमों को निपटाने में तेजी लानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधिवक्तागण और न्यायालय से संबंधित सभी लोग आपस में मिल कर आपसी सहयोग से सभी मुकदमों का निस्तारण करायें। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से अपील की कि वे न्यायिक मुकदमों को निपटाने में तेजी लायें।

त्रिपाठी ने न्यायालय परिसर में बैंकों और विभागों द्वारा लगाये गए स्टालों का निरीक्षण भी किया। साथ ही सुलह समझौतों के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर न्यायाधीश ने कम समय में प्रशासन की अच्छी व्यवस्था के लिए तारीफ भी की।










संबंधित समाचार