पोर्न वेबसाइट देखने की है आदत.. तो हो जाइये सावधान! झेलनी पड़ेगी ये परेशानी

युवाओं को मनोरंजन की जगह अश्लीलता परोसनी वाली 827 पॉर्न साइट्स को सरकार ने ब्लॉक करने के आदेश जारी किये है। अब इन वेबसाइट्स को अगर कोई इंटरनेट पर सर्च करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कौन सी Porn साइट्स हुई है ब्लॉक

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 November 2018, 4:03 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः इंटरनेट पर बढ़ रही अश्लीलता और सोशल मीडिया पर युवाओं को भ्रमित करने वाली ऐसी 827 पॉर्न वेबसाइटों पर केंद्र सरकार ने शिकंजा कसा है जो युवाओं को इंटरनेट पर मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता परोस रही थी। इन 827 पॉर्न वेबसाइट अब पूरी तरह से ब्लॉक हो चुकी है। दूरसंचार विभाग ने देश में इंटरनेट प्रदाता कंपनियों के उन सभी प्रोवाइडर्स को आदेश जारी किये थे जिसमें इन 827 अश्लील वेबसाइट को ब्लॉक करने के आदेश दिये गये थे। 

यह भी पढ़ेंः इंस्टा पर धूम मचा रही एमी जैक्सन की ये फोटो     

 

 

पॉर्न साइट्स से बढ़ रहे यौन अपराध

 

जिसके बाद कंपनियों ने यह कदम उठाया है।  बता दें कि देश में पोर्न को नियंत्रित करने के लिये फिलहाल सरकार ने कोई खास कानून नहीं बनाया है। लेकिन सूचना प्रोद्योगिकी कानून के तहत किसी भी तरह की अश्लील सामग्री को प्रकाशित करना ट्रांसमीशन करना या ऐसा करने में मदद करना गैरकानूनी है। इसे प्रकाशित करने वाले को पांच साल की सजा और तीन लाख रुपये के जुर्माना भी हो सकता है।     

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में अब खड़ा हुआ एक और नया संकट, सड़कों पर फंसे लोग  

 

 

 

 

 

पोर्न वेबसाइटों को बंद करने के लिये उत्तराखंड उच्च न्यायालय के फैसले के बाद दूरसंचार विभाग ने यह कदम उठाया है। दुष्कर्म के एक मामले में जिरह के दौरान अभियुक्त की बात सुनकर जज तब दंग रह गये थे जब सुनवाई के दौरान आरोपी ने कहा कि उसने पॉर्न साइट्स देखकर इस वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद कोर्ट ने दूरसंचार विभाग को निर्देश जारी कर पॉर्न  वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिये कहा था। यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है जब इस तरह से इतनी पॉर्न साइटों को ब्लॉक किया जा रहा है।     

यह भी पढ़ेंः यूपी में नही थम रही आग लगने की घटनाएं, लापरवाही बन रही है वजह

 

 

युवाओं की मानसिकता हो रही प्रभावित

 

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के साथ खड़ा होना चीन को पड़ रहा है महंगा.. कुदरत की आंखें हुई टेढ़ी 

इससे पहले भी 2015 में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लगभग 850 पॉर्न वेबसाइटों को ब्लॉक किया था। लेकिन पांच अगस्त को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के आदेश पर पॉर्न पर लगे इस प्रतिबंध को हटा लिया गया था।  बता दें कि विश्व में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट यूर्जस है। बात अगर पॉर्न वेबसाइट सर्च करने और देखने की करें तो इसमें भारत विश्व में तीसरे नंबर पर आता है।