National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पहले चरण की पूछताछ पूरी, 25 को फिर बुलाया, जानिये मामले से जुड़े ये अपडेट

नेशनल हेरल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पहले फेज की पूछताछ आज खत्म हो गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 July 2022, 6:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नेशनल हेरल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पहले फेज की पूछताछ खत्म हो गई है। सोनिया से ईडी की अगली पूछताछ 25 जुलाई को होगी। आज सोनिया गांधी से लगभग साढ़े तीन घंटे की पूछताछ की गई। ईडी कुल तीन राउंड में सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी।

गुरुवार को सोनिया गांधी साढ़े 12 बजे के करीब ईडी के दफ्तर पहुंची, जहां उनसे तीन घंटे से ज्यादा की पूछताछ हुई। पूछताछ के दौरान प्रियंका गांधी भी मां सोनिया के साथ ईडी के दफ्तर में मौजूद रहीं।

बता दें कि सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों में पूरे देश में प्रदर्शन किया। राजधानी दिल्ली में भी कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के पुख्ता इंतजाम किए थे।

दिल्ली पुलिस ने विरोध कर रहे कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। 

Published :