महराजगंज: नहीं रुक रहा नगर उजाड़ने का सिलसिला,दिन में सड़क पर बिछ रही है गिट्टी और रात में अतिक्रमण हटाने का काम

डीएन ब्यूरो

हाइवे निर्माण कार्य कुछ दिनों से ठप पड़ा था लेकिन अब नगर उजाड़ने और लोगों को बेघर बनाने ने नया मोड़ पकड़ लिया है। नगर को उजाड़ने के लिए दिन में सड़क पर गिट्टी बिछाने का काम और रात में अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया जा रहा हौ। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ एक्सकलूसिव..



महराजगंज: हाइवे निर्माण कार्य कुछ दिनों से ठप पड़ा था लेकिन फिर से एक बार काम शरू कर दिया गया है। इंजीनियर और ठेकेदार अतिक्रमण हटाने का काम रात में कर रहें हैं और दिन में अतिक्रमण हटाने वाली मशीने विश्राम कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल..

हाइवे कार्य के ठप होने से नगर के लोगों को कुछ राहत- सी मिली थी, लेकिन अब पुनः अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। 

जनप्रतिनिधियों और नेता के लोगों को झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं। इस परेशानी का समाधान निकालने के बजाय झूठी तस्वीरों को दिखा कर जिम्मेदार अपना पीछा छुड़ा रहें हैं। गिट्टी बिछाने का काम जिला संयुक्त अस्पताल और जिला मुख्यालय के बीच हो रहा और अतिक्रमण भी इसके साथ साथ चल रहा है।










संबंधित समाचार