महराजगंज: नहीं रुक रहा नगर उजाड़ने का सिलसिला,दिन में सड़क पर बिछ रही है गिट्टी और रात में अतिक्रमण हटाने का काम
हाइवे निर्माण कार्य कुछ दिनों से ठप पड़ा था लेकिन अब नगर उजाड़ने और लोगों को बेघर बनाने ने नया मोड़ पकड़ लिया है। नगर को उजाड़ने के लिए दिन में सड़क पर गिट्टी बिछाने का काम और रात में अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया जा रहा हौ। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ एक्सकलूसिव..