Murder In UP: मेरठ में दिल दहला देने वाली घटना: मर्चेंट नेवी अधिकारी की बेरहमी से हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

यूपी के मेरठ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामला इतना खौफनाक है की इसे जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 March 2025, 5:02 PM IST
google-preferred

मेरठ : उत्तर प्रदेश के  मेरठ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पूरा मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का है। इंदिरा नगर मास्टर कॉलोनी में मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ रस्तोगी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी पर है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के  मुताबिक सौरभ अमेरिका में शिप पर काम करता था और हाल ही में मेरठ लौटा था और किराए के मकान में रह रहा था। उसकी पत्नी मुस्कान कुछ दिन पहले ही मायके से लौटी थी। दंपति का एक पांच साल का बेटा भी है, जो कक्षा 2 में पढ़ता है। पारिवारिक तनाव के चलते मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की साजिश रची।

हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर दिया और उसे सीमेंट और डस्ट से पूरी तरह सील कर दिया, ताकि शव की गंध और सबूत बाहर न आ सकें। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस को ड्रम खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

सीमेंट और धूल की परतें इतनी मजबूत थीं कि ड्रिल मशीन का इस्तेमाल करने के बाद भी ड्रम नहीं खुल पाया। अंत में ड्रम को मोर्चरी भेज दिया गया, जहां आगे की कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस हत्या के पीछे कोई और वजह या साजिश तो नहीं थी। इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Published : 
  • 19 March 2025, 5:02 PM IST