Murder in Hapur: चाकू से गोदकर महिला की हत्या, श्मशान के पास मिला शव

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 April 2025, 2:03 PM IST
google-preferred

हापुड़: जनपद में सोमवार रात को महिला की हत्या कर शव श्मशान स्थल के पास फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। उसकी पीठ पर चाकू मारे जाने के कई गहने घाव हैं। महिला के दाएं हाथ पर ओम और बाएं हाथ पर एबी लिखा है। महिला के चेहरे और गर्दन को कुत्तों ने नोंच लिया है। वह सामान्य श्रेणी का सूट-सलवार और पैरों में जूती पहने हुए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस को मंगलवार सुबह 7.30 बजे सूचना मिली कि शिवगढ़ी श्मशान स्थल के पास एक महिला का शव पड़ा है। पुलिस ने पाया कि महिला की उम्र करीब 40 वर्ष है। उसका चेहरा और गर्दन कुत्तों ने नोंचा हुआ है। वह लाल रंग का कुर्ता व सफेद सलवार, सफेद दुपट्टा व पैरों में जूती पहने है। उसके सीधे हाथ पर ओम ॐ गुदा है। वहीं बाएं हाथ पर AB गुदा हुआ है।

पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला की पीठ पर चाकू जैसे धारदार हथियार के कई गहने घाव हैं। जिससे आशंका है कि उसकी हत्या चाकुओं से गोदकर की गई है। शिवगढ़ी श्मशान स्थल की ओर जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी में कोई वाहन या व्यक्ति नहीं दिख रहा है। पुलिस को आशंका है कि शव को खेतों की ओर से या रामपुर रोड की ओर से लाकर फेंका गया है।

क्या शव को जलाने की फिराक में थे आरोपी?

शव को श्मशान स्थल पर लाए जाने से पुलिस को आशंका है कि आरोपित उसको जलाने की फिराक में आए होंगे। हालांकि वह आसपास किसी व्यक्ति के होने या श्मशान स्थल के आबादी के पास होने से वह शव को जला नहीं पाए और पास में ही फेंककर भाग गए।
यह श्मशानस्थल मुख्य मार्ग से अलग हटा हुआ है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शव को फेंकने वाले आसपास के ही हो सकते हैं। ऐसे में महिला भी आसपास की रहने वाली हो सकती है। शव पोस्टमार्टम को भेजकर पुलिस महिला की पहचान कराने के प्रयास में जुट गई है।

Published : 
  • 15 April 2025, 2:03 PM IST

Advertisement
Advertisement