

बलरामपुर के MLK कालेज में नकल के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी रिपोर्ट
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में नकल के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के परीक्षा केंद्र पर चल रही पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं में बुधवार को एक नकलची पकड़ा गया। परीक्षा में कुल 1115 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 37 छात्र अनुपस्थित पाए गए।
चीटिंग करते हुए पकड़ा गया छात्र
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर परीक्षा केंद्र पर चल रही विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में बुधवार को एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया। इस दौरान परीक्षा में कुल 1115 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य और केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने बताया कि प्रथम पाली में एल एल बी 1st सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक की सतर्कता से नकल करने वाले छात्र को पकड़ लिया गया।
1115 परीक्षार्थी दे रहे थे एग्जाम
प्रोफेसर पाण्डेय द्वारा मिली जानकारी केअनुसार, प्रथम पाली की परीक्षा में एल एल बी 1st सेमेस्टर और बीए 5th सेमेस्टर के पंजीकृत कुल 840 परीक्षार्थियों में से 807 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा में एल एल बी 5th सेमेस्टर की परीक्षा में पंजीकृत 312 परीक्षार्थियों में से 308 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, और केवल 4 छात्र अनुपस्थित पाए गए।
कक्ष निरीक्षकों की कड़ी निगरानी
परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षकों की निगरानी कड़ी थी, जिससे नकल की संभावना को नकारा जा सका। इस तरह की घटनाएं परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं और कॉलेज प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पूरी सख्ती बरतने का निर्णय लिया है।