वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर संपन्न हुआ मुन्ना बजरंगी का अंतिम संस्कार

डीएन ब्यूरो

यूपी के कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी का अंतिम संस्कार काशी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। मुन्ना बजरंगी को 14 वर्षीय पुत्र समीर ने मुखाग्नि दी। पूरी खबर..

मुन्ना बजरंगी को  मुखाग्नि देते पुत्र समीर
मुन्ना बजरंगी को मुखाग्नि देते पुत्र समीर


वाराणसी: माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का अंतिम संस्कार काशी के मणिकर्णिका घाट पर संपन्न हुआ। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। मुन्ना बजरंगी को 14 वर्षीय पुत्र समीर ने मुखाग्नि दी। 

यह भी पढ़ें: सनसनीखेज तरीके से कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या

 

यह भी पढ़ें: सुनील राठी ने कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी को उतारा मौत के घाट, गटर में फेंका गन, जेलर सहित 4 सस्पेंड

श्मशान घाट के जिस स्थान पर शव का अंतिम संस्कार किया गया उसे फूलों से सजाया गया था। मुन्ना के अंतिम संस्कार के दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। इससे पहले मुन्ना बजरंगी का शव मंगलवार सुबह उसके पैतृक घर(जौनपुर) पहुंचा। शव पहुंचते ही मुन्ना के परिवार वालों में कोहराम मच गया। 

यह भी पढ़ें: मुन्ना बजरंगी की हत्या पर भाजपा विधायक अलका राय ने जताई खुशी

 

मुन्ना की बागपत जेल में हुई हत्या के बारे में बात करते हुए भाई राजेश ने कहा कि शासन-प्रशासन के संरक्षण में मुन्ना की हत्या की गई है। 

 

बता दें कि सोमवार, 9 जुलाई को बागपत जेल में एक गैंगस्टर ने मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 










संबंधित समाचार