सुनील राठी ने कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी को उतारा मौत के घाट, गटर में फेंका गन, जेलर सहित 4 सस्पेंड

यूपी के डॉन मुन्ना बरजरंगी की सोमवार को बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए एडीजी जेल चंद्र प्रकाश ने कहा कि बागपत जेल के अंदर झगड़े के दौरान सुनील राठी ने मुन्ना बजरंगी को गोली मारी और हथियार को गटर में फेंक दिया।

Updated : 9 July 2018, 12:28 PM IST
google-preferred

बागपत: यूपी के डॉन मुन्ना बरजरंगी की सोमवार को बागपत जेल में गोली मारकर हुई हत्या के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस घटना के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए एडीजी जेल चंद्र प्रकाश ने कहा कि बागपत जेल के अंदर किसी बात को लेकर सनली राठी और मुन्ना बरजरंगी में लड़ाई हो गई। इसके बाद सुनील राठी ने मुन्ना बजरंगी को गोली मारी और हथियार को गटर में फेंक दिया। 

यह भी पढ़ें: सनसनीखेज तरीके से कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या

एडीजी ने बताया कि सुनील राठी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।  इस मामले में जेलर उदय प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर शिवाजी यादव, हेड वार्डन अरजिन्दर सिंह, वार्डन माधव कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

जानिये कौन है सुनील राठी

गैंगस्टर सुनील राठी बागपत के टीकरी कस्‍बे का रहने वाला है। सुनील पर हत्‍या और रंगदारी समेत कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। सुनील राठी को रविवार को रुड़की से बागपत जेल में शिफ्ट किया गया था, जहां उसने रुड़की में अपनी जान का खतरा बताया था। 

Published : 
  • 9 July 2018, 12:28 PM IST

Related News

No related posts found.