सुनील राठी ने कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी को उतारा मौत के घाट, गटर में फेंका गन, जेलर सहित 4 सस्पेंड
यूपी के डॉन मुन्ना बरजरंगी की सोमवार को बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए एडीजी जेल चंद्र प्रकाश ने कहा कि बागपत जेल के अंदर झगड़े के दौरान सुनील राठी ने मुन्ना बजरंगी को गोली मारी और हथियार को गटर में फेंक दिया।