मुंबई: देखिये मध्य रेलवे में किस तरह मनाया गया गणतंत्र दिवस

देश भर में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 January 2025, 7:12 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाप्रबंधक धर्म वीर मीना ने मध्य रेल मुख्यालय, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जीएम ने आरपीएफ टुकड़ी द्वारा दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर का अवलोकन भी किया और इस अवसर को यादगार बनाने के लिए तिरंगे गुब्बारे भी उड़ाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मध्य रेल की उपलब्धियों पर बोलते हुए मीना ने गर्व के साथ कहा कि मध्य रेल भारतीय रेल का पहला जोन है जिसने दिव्यांगजनों के लिए डिजिटल पहचान पत्र आरम्भ किया है, जिससे त्वरित और परेशानी मुक्त ऑनलाइन आरक्षण संभव हो गया है।

उन्होंने गर्व के साथ यह भी साझा किया कि भुसावल मंडल के देवलाली स्टेशन को मध्य रेल पर पहला ग्रीन स्टेशन होने का गौरव प्राप्त है, जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित है और सानपाड़ा वर्कशॉप को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा “शून्य प्लस” लेबल से सम्मानित किया गया है, जो भारत के नेट-जीरो कार्बन मिशन के लिए मध्य रेल के योगदान और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने कहा कि मध्य रेल ने वंदे भारत, डेमू, मेमू, उपनगरीय ट्रेनों और अन्य एलएचबी डिब्बों के कोच में सीसीटीवी कैमरों का प्रावधान करके यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।  

उन्होंने कहा कि उपनगरीय ट्रेनों में 141 ईएमयू रेक के महिला कोच में टॉक बैक सिस्टम लगाया गया है। उन्होंने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते, ऑपरेशन अमानत, मेरी सहेली आदि के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आरपीएफ कर्मियों के प्रयासों की सराहना की। 

मीना ने खिलाड़ी  स्वप्निल कुसाले को ओलंपिक में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने और  मलकीत सिंह को विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

महाप्रबंधक ने रेलवे कर्मियों को उनके उत्कृष्ट टीम वर्क के लिए बधाई दी और रेलवे को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर प्रगति के पथ पर काम करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर आरपीएफ द्वारा डॉग शो और मध्य रेल सांस्कृतिक अकादमी के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गणतंत्र दिवस समारोह का मध्य रेल के यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया। 
 

इस अवसर पर सीआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ की अध्यक्ष आशा मीना अन्य कार्यकारी सदस्यों के साथ,  जगमोहन गर्ग, अपर महाप्रबंधक, प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक आरपीएफ आईजी सुरेंद्रनाथ चौधरी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला, सहायक सुरक्षा आयुक्त रंजीत कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।  

श्रीमती आशा मीना, अध्यक्ष, सीआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ ने इस अवसर पर अस्पताल की रसोई में एक वेट ग्राइंडर और अस्पताल के पुरुष और महिला वार्डों को वजन/ऊँचाई मापने वाले तराजू डोनेट किए।