Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े की बर्खास्तगी की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

डीएन ब्यूरो

क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से चर्चा में आये एनसीबी (नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

समीर वानखेड़े की बढ़ी मुश्किल (फाइल फोटो)
समीर वानखेड़े की बढ़ी मुश्किल (फाइल फोटो)


मुंबई: क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से चर्चा में आये एनसीबी (नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। समीर वानखेड़े एक तरफ जहां एनसीपी नेता और महराष्ट्र के मंत्री नबाव मलिक के निशाने पर हैं, वहीं अब कुछ आम लोग भी सवाल उठाने लगे हैं। समीर वानखेड़े की बर्खास्तगी की मांग को लेकर अब बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई, जो समीर वानखेड़े की मुसीबतों को बढ़ा सकती है।  

यह भी पढ़ें | Sameer Wankhede: एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत, जानिये क्या है पूरा मामला

एनसीबी  के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर समाजसेवी अशोक महादेव कांबले ने अपने वकील नितिन सतपुते के माध्यम से बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में कहा गया है कि समीर वानखेड़े ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में शामिल होने के दौरान अपनी जाति और धर्म का खुलासा नहीं किया था, लिहाजा, समीर को बर्खास्त किया जाए। 

यह भी पढ़ें | Sameer Wankhede: क्या वाकई समीर वानखेड़े ने 25 करोड़ की रिश्वत के लिये रचा था आर्यन की गिरफ्तारी का खेल? क्यों जांच में हो रही ढ़िलाई

याचिका में कहा गया है कि समीर वानखेड़े ने मुस्लिम होने की बात छिपाकर सिविल सर्विस में नौकरी हासिल की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले को देख रही जांच समिति से भी वह शिकायत कर चुके हैं। बता दें कि एनसीपी नेता नबाव मलिक भी समीर वानखेड़े पर ये गंभीर आरोप लगा चुके हैं। 










संबंधित समाचार