Drugs Case: क्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन को फंसाने के चक्कर में खुद फंस गये समीर वानखेड़े?

डीएन ब्यूरो

हाई प्रोफाइल महंगी क्रूज पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार करने वाले एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब गंभीर आरोपों के जाल में खुद फंसते जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

समीर वानखेड़े पर लगे हैं गंभीर आरोप (फाइल फोटो)
समीर वानखेड़े पर लगे हैं गंभीर आरोप (फाइल फोटो)


मुंबई: ड्रग्स केस में आर्यन खान को गिरफ्तार करने और जांच करने वाले एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े अब खुद इस केस में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। समीर वानखेड़े पर कई हमले हो रहे हैं, जिससे उनकी मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: देखिये नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को किस तरह किया एक्सपोज

समीर वानखेड़े के खिलाफ बुधवार सुबह एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मत्री नवाब मलिक ने एक बार मोर्चा खोला और कई आरोप लगाये। नवाब मलिक ने ट्वीट करके समीर वानखेड़े और डा. शबाना कुरैशी का फोटो जारी करते हुए लिखा, “फोटो ऑफ स्टीव कपल समीर दाउद वानखेड़े एंड डा. शबाना कुरैशी”।

यह भी पढ़ें | Sameer Wankhede: क्या वाकई समीर वानखेड़े ने 25 करोड़ की रिश्वत के लिये रचा था आर्यन की गिरफ्तारी का खेल? क्यों जांच में हो रही ढ़िलाई

यह भी पढ़ें: क्या वाकई समीर वानखेड़े ने 25 करोड़ की रिश्वत के लिये रचा था आर्यन की गिरफ्तारी का खेल? क्यों जांच में हो रही ढ़िलाई

नवाब मलिक ने बुधवार को अपने दूसरे ट्विट में “समीर दाउद वानखेड़े एंड डा. शबाना कुरैशी” की शादी का कथित निकाहनामा भी जारी किया। इसके साथ ही समीर वानखेड़े पर उन्होंने कई हमले भी बोले और ड्रग केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर समीर वानखेड़े को कटघरे में खड़ा किया। 

समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक के आरोपों के बाद भाजपा के आईटी सेल के हैड़ अमित मालवीय भी सामने आये। अमित मालवीय ने कहा कि ड्रग्स केस में दामाद की गिरफ्तारी की वजह से नवाब मलिक समीर वानखेडे को निशाना बना रहे हैं और अपने निजी झगड़े में मंत्री पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Sameer Wankhede: एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत, जानिये क्या है पूरा मामला

आर्यन खान ड्रग्स मामले को लेकर कई तरह आरोप-प्रत्यारोपों के बीच समीर वानखेड़े के खिलाफ 25 करोड़ की कथित रिश्वत की जांच शुरू हो गई है। कई नेताओं और लोगों द्वारा समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चाबंदी की जा रही है।

भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद समीर वानखड़े की इस्तीफे की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। इसके साथ भी यह भी मांग उठायी जा रही है कि कम से कम जांच पूरी न होने तक समीर वानखेड़े को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या समीर वानखेड़े खुद इस केस में फंसते जा रहे हैं। 










संबंधित समाचार