DN Exclusive: देखिये नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को किस तरह किया एक्सपोज
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को फिर एक्सपोज किया है। इस बार उन पर काफी सनसनीखेज आरोप लगे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
मुंबई: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार हमलावर हैं और उन्हें नये-नये दावे करके उनके घेरते जा रहे हैं। नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर अब एक नया आरोप लगाया है। इसमें नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का कथित निकाहनामा और पहली पत्नी डा. शबाना कुरैशी के साथ उनकी फोटो जारी की है।
नवाब मलिक ट्वीट करके समीर वानखेड़े को लेकर नये-नये खुलासे कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने समीर वानखेड़े और डा. शबाना कुरैशी का फोटो जारी करते हुए लिखा, “फोटो ऑफ स्टीव कपल समीर दाउद वानखेड़े एंड डा. शबाना कुरैशी”।
Senior NCP Leader @nawabmalikncp has just released a picture of Sameer Wankhede’s first marriage with Shabana Qureshi pic.twitter.com/wzaaWDL78a
यह भी पढ़ें | Drugs Case: क्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन को फंसाने के चक्कर में खुद फंस गये समीर वानखेड़े?
— Dynamite News (@DynamiteNews_) October 27, 2021
नवाब मलिक ने बुधवार को अपने दूसरे ट्विट में “समीर दाउद वानखेड़े एंड डा. शबाना कुरैशी” की शादी का कथित निकाहनामा जारी किया।
NCP Leader and Minister in the Maharashtra Govt @nawabmalikncp also released a copy of Sameer Wankhede’s ‘Nikah Nama’ with Shabana Qureshi pic.twitter.com/6rLKkiVFq0
— Dynamite News (@DynamiteNews_) October 27, 2021
इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'निकाह में 33 हजार रुपये मेहर के रूप में अदा की गई थी। इसमें गवाह नंबर 2 अजीज खान थे। वह यासमीन दाऊद वानखेड़े के पति हैं जो कि समीर दाऊद वानखेड़े की बहन हैं।'
नवाब मलिक ने एक अन्य ट्विट करके लिखा 'साल 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था। यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था।'
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को ट्वीट कर समीर वानखेड़े पर 26 आरोप लगाए थे। कहा गया कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के भीतर ‘वसूली का गिरोह’ चलाया जा रहा है।