DN Exclusive: देखिये नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को किस तरह किया एक्सपोज

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को फिर एक्सपोज किया है। इस बार उन पर काफी सनसनीखेज आरोप लगे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Updated : 27 October 2021, 11:09 AM IST
google-preferred

मुंबई: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार हमलावर हैं और उन्हें नये-नये दावे करके उनके घेरते जा रहे हैं। नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर अब एक नया आरोप लगाया है। इसमें नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का कथित निकाहनामा और पहली पत्नी डा. शबाना कुरैशी के साथ उनकी फोटो जारी की है। 

यह भी पढें: Drugs Case: क्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन को फंसाने के चक्कर में खुद फंस गये समीर वानखेड़े?

नवाब मलिक ट्वीट करके समीर वानखेड़े को लेकर नये-नये खुलासे कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने समीर वानखेड़े और डा. शबाना कुरैशी का फोटो जारी करते हुए लिखा, “फोटो ऑफ स्टीव कपल समीर दाउद वानखेड़े एंड डा. शबाना कुरैशी”।

नवाब मलिक ने बुधवार को अपने दूसरे ट्विट में “समीर दाउद वानखेड़े एंड डा. शबाना कुरैशी” की शादी का कथित निकाहनामा जारी किया। 

इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'निकाह में 33 हजार रुपये मेहर के रूप में अदा की गई थी। इसमें गवाह नंबर 2 अजीज खान थे। वह यासमीन दाऊद वानखेड़े के पति हैं जो कि समीर दाऊद वानखेड़े की बहन हैं।'

यह भी पढ़ें: क्या वाकई समीर वानखेड़े ने 25 करोड़ की रिश्वत के लिये रचा था आर्यन की गिरफ्तारी का खेल? क्यों जांच में हो रही ढ़िलाई

नवाब मलिक ने एक अन्य ट्विट करके लिखा  'साल 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था। यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था।'

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को ट्वीट कर समीर वानखेड़े पर 26 आरोप लगाए थे। कहा गया कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के भीतर ‘वसूली का गिरोह’ चलाया जा रहा है।

Published : 
  • 27 October 2021, 11:09 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement