Sameer Wankhede: क्या वाकई समीर वानखेड़े ने 25 करोड़ की रिश्वत के लिये रचा था आर्यन की गिरफ्तारी का खेल? क्यों जांच में हो रही ढ़िलाई

डीएन ब्यूरो

हाई प्रोफाइल क्रूज पर ड्रग और रेव पार्टी में हुई गिरफ्तारियों के बाद एनसीबी अधिकारी समीर वानखड़े पर भी गंभीर आरोप लग रहे हैं। ऐसे में अब सबड़े बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या समीर वानखेड़े ने 25 करोड़ की रिश्वत के लिये ही आर्यन खान की गिरफ्तारी का खेल खेला था? पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

गंभीर आरोपो के बाद कल दिल्ली एनसीबी मुख्यालय आये थे समीर वानखेड़े
गंभीर आरोपो के बाद कल दिल्ली एनसीबी मुख्यालय आये थे समीर वानखेड़े


मुंबई: क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान समेत कुछ अन्य की गिरफ्तारी को लेकर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े भी गंभीर आरोपों से घिरते जा रहे हैं। इस हाई प्रोफाइल ड्रग्स केस में अब समीर वानखेड़े की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ड्रग केस के गवाह प्रभाकर सैल के बाद अब शेखर कांबले नामक एक और गवाह सामने आया है, जिससे दो बड़े सवाल खड़े हो गये है। पहला यह कि क्या वाकई समीर वानखेड़े ने 25 करोड़ की रिश्वत के लिये आर्यन की गिरफ्तारी की ‘व्यूह रचना’ की था?  दूसरा यह की समीर वानखेड़े पर इतने गंभीर आरोपों के बाद सरकार द्वारा जांच में क्यों ढ़िलाई बरती जा रही है?  

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: देखिये नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को किस तरह किया एक्सपोज

बुधवार को इस ड्रग्स में एक साथ कई नये मोड़ आये, जिसने इस पूरे मामले में समीर वानखेड़े की भूमिका को और संदिग्ध बना दिया है। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को लेकर कई खुलासे किये। अब समीर वानखेड़े को लेकर नया खुलासा हुआ है। क्रूज ड्रग्स केस के अहम गवाह प्रभाकर सैल की तरह ही एक अन्य अहम गवाह सामने आया है, जिसने समीर वानखेड़े को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Drugs Case: क्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन को फंसाने के चक्कर में खुद फंस गये समीर वानखेड़े?

खारघर ड्रग्स केस में एक नाइजीरियन की गिरफ्तारी से जुड़े अहम गवाह शेखर कांबले बुधवार को सामने आए हैं। शेखर कांबले ने दावा किया है कि उनसे भी 10-12 सादे कागजों पर समीर वानखेड़े और उनकी टीम द्वारा साइन कराए गए, जिनका बाद में पंचनामे के तौर पर इस्तेमाल किया गया।  

समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाने वालों की सूची बढ़ता जा रही है। दो ड्रग्स मामलों के प्रमुख गवाह प्रभाकर सैल और शेखर कांबले के अलावा एनसीपी नेता नवाब मलिक के आरोप बेहद गंभीर है। ये आरोप कई दिनों से लगाये जा रहे हैं। ऐसे में अब हर कोई यह सवाल भी उठाने लगा है कि हो न हो ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी का खेल खुद समीर वानखेड़े ने रचा हो।

इसके अलावा यह भी बड़ा सवाल है कि इतने गंभीर आरोपों के बाद भी केंद्र सरकार अपने आईआरएस अफसर समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच में क्यों ढ़िलाई बरत रही है? यदि सरकार कोई जांच करवा चुकी है तो उसकी रिपोर्ट आखिर अब तक क्यों सामने नहीं आयी। समीर वानखेड़े पर लग रहे आरोपों को सरकार की धीमी जांच प्रक्रिया भी सवालों के घेरे में है।










संबंधित समाचार