Mumbai: प्रवर्तन निदेशालय ने अब संजय राउत की पत्‍नी वर्षा राउत को किया तलब, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़े मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। ईडी ने अब संजय राउत की पत्‍नी वर्षा राउत को तलब किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संजय राउत की पत्‍नी वर्षा राउत को किया तलब (फाइल फोटो )
संजय राउत की पत्‍नी वर्षा राउत को किया तलब (फाइल फोटो )


मुंबई: पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़े मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब इस मामले में संजय राउत की पत्‍नी वर्षा राउत को तलब किया है। ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन जारी किया है। दूसरी तरफ कोर्ट ने संजय राउत की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दी गई हिरासत की अवधि आठ अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें:  शिवसेना सांसद संजय राउत को राहत नहीं, कोर्ट ने 4 अगस्त तक ED कस्टडी में भेजा

यह भी पढ़ें | ED detains Sanjay Raut: ईडी अफसरों ने शिवसेना सांसद संजय राउत को हिरासत में लिया

जानकारी के मुताबिक वर्षा राउत के खाते में लेन-देन की जानकारी सामने आने के बाद छानबीन को लेकर केंद्रीय एजेंसी की ओर से यह समन जारी हुआ।

यह भी पढ़ें:  ईडी ने संजय राउत को किया गिरफ्तार, 11.5 लाख रुपये नकद जब्त

यह भी पढ़ें | Patra Chawl Case: शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत ED दफ्तर में पूछताछ के लिए हुईं पेश, जानिये पूरा मामला

बता दें कि ED ने गोरेगांव में पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं और उनकी पत्नी के संपत्ति से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में राउत को रविवार को गिरफ्तार किया था। आज ही संजय राउत को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने उनकी हिरासत अवधि को 8 अगस्त तक बढ़ा दिया है।










संबंधित समाचार