Sanjay Raut: शिवसेना सांसद संजय राउत को राहत नहीं, कोर्ट ने 4 अगस्त तक ED कस्टडी में भेजा

कोर्ट ने शिवसेना नेता संजय राउत को पात्रा चॉल मामले में 4 अगस्त तक ED की हिरासत में भेज दिया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 August 2022, 5:46 PM IST
google-preferred

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत को पात्रा चॉल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार को गिरफ्तार किया था। अब PMLA कोर्ट ने उन्हें 4 अगस्त तक  ED की हिरासत में भेज दिया है। 

पात्रा चॉल घोटाला के मामले में ईडी ने संजय राउत के घर पर करीब 9 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान ईडी को संजय राउत के घर से 11.5 लाख रुपए बरामद हुए।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, जबलपुर के हॉस्पिटल में लगा भीषण आग, 10 लोगों की मौत, तीन गंभीर

अदालत के समक्ष पेश किए जाने से पहले संजय राउत को जेजे अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया।

ईडी के अधिकारियों ने रविवार को शिवसेना नेता के घर पर छापा मारा और कई घंटों तक हिरासत में रखने और पूछताछ करने के बाद आज तड़के उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: नागर विमानन महानिदेशालय ने इन नई तीन कंपनियों को दी परिचालन की मंजूरी

राउत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी हैं।

Published : 
  • 1 August 2022, 5:46 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement