मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, जबलपुर के हॉस्पिटल में लगा भीषण आग, 10 लोगों की मौत, तीन गंभीर

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां एक प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2022, 5:45 PM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां एक मल्टीस्पेशलिटी प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग लगने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर बताये जा रहे हैं।

मृतकों में अधिकतर लोग हॉस्पिटल स्टाफ के बताये जा रहे हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

यह भी पढ़ें: सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के बाल शिशु रोग विभाग में लगी आग

जानकारी के मुताबिक यह आग जबलपुर के दमोह नाका शिवनगर स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगी। आग लगने से हॉस्पिटल में भारी अफरातफरी मच गई। इस अस्पताल में भर्ती मरीजों को निकालकर  दूसरे हॉस्पिटलों में भर्ती किया गया है। 

जबलपुर के मुख्य पुलिस अधीक्षक अखिलेश गौर ने बताया कि अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, जो कि ग्राउंड फ्लोर से थर्ड फ्लोर तक फैल गई थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। 

यह भी पढ़ें: जामिया नगर के पार्किंग में लगी भीषण आग, जलकर स्वाह हुए कई वाहन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया। सीएम ने ट्वीट कर जान गंवाने वाले लोगों की आर्थिक मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 5-5 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। वहीं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही घायलों के संपूर्ण इलाज का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी।

No related posts found.